खेरिया सिंध गांव में मनरेगा में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार!, रोजगार सहायक सतेंद्र सिंह पर आरोप
गणेश शाक्य
Bhind news: मेहगांव जनपद के अंतर्गत आने वाले खेरिया सिंध गांव में मनरेगा के तहत लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार का आरोप गांव के ही रोजगार सहायक सतेंद्र सिंह पर है. यह मामला ग्राम बछरेटा निवासी महेंद्र सिंह द्वारा उजागर किया गया है. दरअसल महेंद्र सिंह द्वारा एक लिखित शिकायत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास आयुक्त को की गई थी. इस शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया था कि मनरेगा के तहत 100 दिन की मजदूरी दिए जाने के कार्य में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है. एक ही परिवार के एक से अधिक जॉब कार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा 100 दिन मजदूरी दिए जाने की लक्ष्मण रेखा को लांघते हुए दो-दो सौ दिनों की मजदूरी बताकर राशि आहरित करते हुए भारी वित्तीय घोटाला कारित किया गया है. शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के रूप में गांव के ही कुछ नाम भी शिकायत में बताए हैं. महेंद्र सिंह द्वारा लिखित आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि मामले में जिला पंचायत भिंड को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया था, लेकिन जिला पंचायत भिंड के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह ने आवेदन के माध्यम से मांग की है कि रोजगार सहायक सतेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.