पुलिस के चंगुल से ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल ले गए रेत माफिया
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने पहुंची पुलिस टीम की रेत माफिया के साथ झड़प हो गई। इस दौरान रेत माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर भी ले गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना गुरुवार की है। दरअसल गुरुवार को भिंड की मेहगांव थाने की पुलिस अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने का काम कर रही थी। पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिए थे लेकिन तभी गितोर गांव में रेत माफिया पुलिस के सामने खड़े हो गए। पुलिस कर्मियों ने जब कार्रवाई करने की कोशिश की तो रेत माफिया कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद हो गए कि पुलिस के सामने ही रेत माफिया दो ट्रैक्टर भगा ले गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों का रेत माफिया के साथ विवाद भी हुआ। पुलिसकर्मी द्वारा बनाए गए वीडियो में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। इसके बाद पुलिस दो ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने ले आई जबकि दो ट्रैक्टर ट्रालियों की तलाश में पुलिस की अन्य टीम रवाना हो गई। इससे पहले बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को भिंड एसपी मनीष खत्री और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पर्रायांच खदान पर छापामार कार्रवाई की थी। जहां 20 से अधिक डंपर पकड़े थे और कुछ रेत माफिया को भी पकड़ लिया था।