अतिक्रमण तोड़ने को लेकर भिंड में बवाल, सीएमओ के साथ मारपीट
गणेश शाक्य

Bhind news: भिंड के लहार इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। यहां नगर पालिका के सीएमओ के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। इस पूरे मामले में बीजेपी नेताओं की भी एंट्री हो गई। बीजेपी के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने अन्य बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर लहार थाने में घेराव कर दिया। इस मामले में मकान मालिक का आरोप है कि सीएमओ द्वारा जबरन मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी जबकि कोर्ट से मकान नहीं तोड़ने के लिए स्टे आर्डर है। इस पूरे घटनाक्रम में अभी नगर पालिका सीएमओ कि कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मकान को तोड़ने पहुंचा था नगर पालिका का अमला।
लहार के वार्ड क्रमांक 12 में स्थित मोहन झा के मकान को तोड़ने के लिए बुधवार की सुबह नगर पालिका का अमला पहुंच गया था। खुद नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित भी अमले में शामिल थे। नगर पालिका का अमला मोहन झा के मकान को तोड़ने लग गया था। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद लोगों ने कुछ देर की मोहलत भी मांगी। मकान के अंदर मौजूद एक महिला ने कहा कि वह पूजा कर रही थी लेकिन नगर पालिका वालों ने इतनी मोहलत भी नहीं दी कि वह पूजा कर पाती। नगर पालिका वालों ने पहले ही मकान तोड़ना शुरू कर दिया।
मकान तोड़ने पर है कोर्ट से स्टे
मोहन झा के परिवार वालों ने बताया कि मकान तोड़ने पर कोर्ट की तरफ से स्टे मिला हुआ है। नगर पालिका की नजर में यह मकान पूरी तरह अवैध है लेकिन कोर्ट ने स्टे दे रखा है। कोर्ट का स्टे होने की वजह से नगर पालिका इस मकान को नहीं तोड़ सकती है लेकिन नगरपालिका द्वारा कोर्ट स्टे को अनदेखा करते हुए मकान तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए नगर निगम का अमला पहुंच गया था।
बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा पहुंचे मौके पर।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी उस वक्त बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बवाल शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि सीएमओ महेश पुरोहित के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं जेसीबी चला रहे ऑपरेटरों पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मौके पर भगदड़ मच गई और हंगामा शुरू हो गया।
बीजेपी नेताओं ने घेरा थाना।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मकान को तोड़ने की कार्रवाई रुक गई। नगर निगम का अमला मौके से उल्टे पैर वापस लौट आया। सीएमओ महेश पुरोहित भी मौके से चले गए। इसके बाद बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक रसाल सिंह समेत अन्य लोग लहार थाने पहुंच गए। यहां बीजेपी नेताओं ने लहार थाने का घेराव कर दिया।
नगर पालिका सीएमओ नहीं आए सामने।
नगर पालिका सीएमओ महेश पुरोहित अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं। न ही उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। फिलहाल थाने पर बीजेपी नेताओं का घेराव जारी है। बताया जा रहा है कि लहार थाने में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार दोनों ही पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।