सास-बहू में होती रही मारपीट, घरवाले बनाते रहे वीडियो।
विपिन भारद्वाज
Gwalior crime news: सास-बहू आपस में एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट करती रहीं और घर वाले इस मारपीट का वीडियो बनाते रहे. हैरान कर देने वाला यह मामला ग्वालियर का है, जहां सास-बहू में जमकर मारपीट होती रही और उनके घर वाले वीडियो बनाने में मशगूल रहे, हालांकि मारपीट के बाद सास और बहू दोनों थाने पहुंच गई. दरअसल गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली मीराबाई का 11 दिसंबर को अपनी सास भगवती बाई के साथ विवाद हो गया. यह घरेलू विवाद मुंहवाद से शुरू हुआ और बात हाथापाई तक आ गई. सास और बहू में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी लिहाजा दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. सास और बहू दोनों एक दूसरे के बाल खींचने लगीं और एक दूसरे को पीटने लगीं लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह रही कि घर के अन्य सदस्य सास और बहू की लड़ाई को खत्म करने की बजाय इसका वीडियो बनाते रहे. सास-बहू आपस में मारपीट करती रहीं और घर वाले मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. मारपीट करते-करते जब सास-बहू थक गई तो वह अपने आप ही अलग हो गई. इसके बाद-सास बहू दोनों अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गई जहां बहू मीराबाई की शिकायत पर से सास भगवती बाई पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन बहू इन धाराओं से संतुष्ट नहीं हुई और मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंच गई. यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मीराबाई ने कहा कि उनकी सास ने उनके सिर में चोट पहुंचाई है इसलिए उनकी सास पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए. पुलिस ने फिलहाल मीराबाई का आवेदन लेकर जांच में ले लिया है. इधर सास भगवती बाई ने भी अपनी बहू मीराबाई पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. बहू और सास के बीच की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर छाई हुई है.