शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल को बर्खास्त करें, नेता प्रतिपक्ष ने की प्रधानमंत्री से मांग
विपिन भारद्वाज
भिण्ड। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने महाकाल लोक मामले को लेकर प्रधानमंत्री से मांग की है कि वर्तमान सरकार के मंत्री मंडल को बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही इसके साथ नेता प्रतिपक्ष ने ऐलान किया है कि 24 जून को मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह गुरुवार को भिंड पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार ने शिवजी के साथ धोखा किया है इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि वर्तमान सरकार के मंत्रिमंडल को बर्खास्त करते हुए चुनाव कराए जाएं। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने ऐलान किया है कि 24 जून को मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि जब भी मध्य प्रदेश में चुनाव आते हैं तो सतपुड़ा भवन में आग लग जाती है अब तक तकरीबन 15 बार आगजनी की घटना हो चुकी है यह सब घटना सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की जा रही है सतपुड़ा भवन में अलग-अलग घोटालों की फाइलें जलाकर राख कर दी गई है यह सब कुछ सरकार कर रही है।