गैस एजेंसी के खाते से 15 लाख रुपये की चपत
विपिन भारद्वाज

Bhind news: इस धोखाधड़ी पर गैस एजेंसी मालिक राहुल कटारे ने बताया कि मैं प्रेम भारत नाम से गैस एजेंसी संचालित कर रहा हूं। मेरी एजेंसी का ओडी बैंक खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा भिंड में है।दिनांक 2.2.24 को जब गैस एजेंसी पर कार्यरत मैनेजर सुनील शर्मा बैंक में रुपए जमा करने गए और खाते का स्टेटमेंट लिया तब ज्ञात हुआ कि दिनांक 2.2.24 को ही रुपए 5 लाख,2लाख 4 बार एवं 1 लाख 2 बार इस प्रकार 7 बार में 15 लाख रुपए का किसी अन्य को ट्रांसफर हो गए है। मेरे द्वारा बैंक खाते की कैसी भी प्रकार की न कोई इंटरनेट बैंकिंग ली गई है , न कोई वेलकम किट, यूजर नाम इत्यादि मुझे बैंक द्वारा दिया गया है, न ही बैंकिंग सेवा चालू करने की लिखित या केवाईसी ब्रांच दी गई हो। जब मेरे एजेंसी मैनेजर सुनील शर्मा द्वारा ब्रांच मैनेजर से बात की गई तो ब्रांच मैनेजर के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जबकि हमारे द्वारा न तो कोई चेक ,आरटीजीएस या अन्य किसी माध्यम से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया।
गैस एजेंसी संचालक राहुल कटारे ने बताया कि इस धोखाधड़ी की जांच कर मुझे मेरे पैसे वापस दिलाते हुए निकालने वालों और उसमे जो भी सम्मिलित है, उन पर कठोर कार्रवाई के लिए आवेदन साइबर क्राइम भोपाल में दे दिया है।