‘कांग्रेस किसानों के साथ है’, बीजेपी मंत्री के इस बयान से मच गया हड़कंप
News desk
Gwalior news: ग्वालियर पहुंचे मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना ने बयान दिया है, कि कांग्रेस किसानों के साथ है. यह बयान जिसने भी सुना वह हैरान रह गया, कि भला बीजेपी के मंत्री होकर कांग्रेस को किसान हितेषी बताने की वजह आखिर क्या है? दरअसल हम इस पूरे मामले के बारे में आपको बताते हैं. किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना गुरुवार को ग्वालियर में मौजूद रहे. यहां वे मीडिया से भी रूबरू हुए. मीडिया ने एदल सिंह कंसाना से राहुल गांधी की न्याय यात्रा समेत अन्य मुद्दों पर सवाल किए. सबसे पहले एदल सिंह कंसाना ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में बयान देते हुए कहा, कि कांग्रेस केवल चुनाव के वक्त मुद्दे उठाती है और चुनाव के बाद भूमिगत हो जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का कोई असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही एदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस और बीएसपी समेत तमाम विपक्षी डालोंको अस्तित्वहीन बता दिया. उन्होंने कहा कि किसी का कोई अस्तित्व नहीं है और जनता 22 तारीख को ही(जब अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी) देश का अस्तित्व तय चुकी है. एदल सिंह कंसाना लगातार पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी एक पत्रकार ने किसानों के मुद्दे को लेकर मंत्री एदल सिंह कंसाना से सवाल किया, तो मंत्री कह बैठे कि कांग्रेस किसानों के साथ है. यह बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हो सकता है की मंत्री महोदय कहना चाहते हो कि बीजेपी किसानों के साथ है, लेकिन जुबान फिसल जाने की वजह से वह बीजेपी की बजाय कांग्रेस कह बैठे. यह इसलिए भी संभव है क्योंकि एदल सिंह कंसाना कांग्रेस छोड़कर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. इतने सालों तक कांग्रेस में रहते हुए वे कांग्रेसवादी विचारधारा के रहे हैं, लेकिन 4 साल पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद वे भाजपा के गुणगान करने लगे. शायद उनके अंतर मन में बैठी हुई कांग्रेस अभी तक पूरी तरह बाहर नहीं निकली है, यही वजह है कि वह कांग्रेस को किसानों का हितेषी बताते हुए कह बैठे कि कांग्रेस किसानों के साथ है.