जनता की समस्या को लेकर सिंधिया के दो कट्टर समर्थक आए आमने-सामने, बीजेपी सरकार की हो रही किरकिरी
शाइनिंग एमपी
Jyotiraditya scindia की दम पर सरकार बनाने वाली बीजेपी के लिए अब सिंधिया समर्थक ही मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। सिंधिया समर्थक ही एक दूसरे की कमियां निकाल रहे हैं। इस वजह से न केवल सिंधिया गुट की गुटबाजी निकल कर सामने आ रही है बल्कि बीजेपी की भी किरकिरी हो रही है। यह सुनकर आपको हैरानी तो जरूर हो रही होगी लेकिन यह एकदम सही बात है। दरअसल यह पूरा मामला सिंधिया की कट्टर समर्थक एवं मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी और वर्तमान में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बीच का है। पूर्व मंत्री इमरती देवी डबरा के व्यापारियों को लेकर अचानक ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित बंगले पर पहुंच गई। यहां इमरती देवी ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि डबरा में बिजली की समस्या इतनी विकराल हो गई है कि व्यापारी परेशान हो गए हैं। यह सुनकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी हैरान रह गए। इमरती देवी ने खुलकर ऊर्जा मंत्री के विभाग की धज्जियां उड़ाते हुए मीडिया के सामने बयान दिया कि डबरा में अघोषित बिजली कटौती हो रही है दिन में 4 से 5 बार बिजली काट दी जाती है। इतना ही नहीं इमरती देवी ने आरोप लगाया है कि जितनी बिजली की खपत होती है उसे दुगने के लोगों को बिल थमाए जा रहे हैं और अगर कोई बिल नहीं भरता है तो या तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है या उस पर केस बना दिया जाता है ऐसे में व्यापारियों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इमरती देवी ने तो यहां तक कह दिया कि डबरा में इतनी बिजली की समस्या पहले कभी खराब नहीं हुई है जितनी अभी चल रही है। इमरती देवी इस बात को जानती हैं कि बीजेपी की वर्तमान में प्रदेश में सरकार है और वे भी बीजेपी की नेता है। इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं और सिंधिया समर्थक प्रदुमन सिंह तोमर वर्तमान में शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं इसके बावजूद वे बिजली समस्या को लेकर काफी मुखर दिखाई दी। हालांकि ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर इमरती देवी के इन आरोपों पर लीपापोती करते नजर आए। उन्होंने कहा कि आंधी की वजह से लाइन टूट गई होगी उनको दुरुस्त कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य आरोपों पर कुछ नहीं बोला। एक तरफ इमरती देवी और प्रदुमन सिंह तोमर सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं लेकिन अब इन दोनों के बीच बिजली समस्या को लेकर दरार देखने को मिल रही है। इमरती देवी के बयान से जहां सिंधिया खेमे में हलचल मच गई है वही बीजेपी सरकार की किरकिरी हो रही है।