क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
1550000 की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड की ऊमरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से बाइक सवार दो स्मैक तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए स्मैक तस्करों से 155 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद लगातार सीमा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पांडरी नाका पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवक वहां से निकले। जब दोनों युवकों को रोककर पुलिस ने चेकिंग की तो उनके पास से 155 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 15 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। दोनों स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है।