कलेक्टर के सामने फर्राटे भर रहा था रेत से भरा डंपर, कलेक्टर ने पकड़कर भेज दिया थाने
विपिन भारद्वाज
Bhind news: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। पिछले दिनों ही पर्रायंच रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करते हुए 22 रेत से भरे डंपर पकड़े थे और रेत का अवैध भंडार भी पकड़ा था। शनिवार को एक बार फिर से भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रेत से भरे वाहन को पकड़ा है। यह कार्रवाई कलेक्टर ने भरौली तिहारे के पास की है। दरअसल कलेक्टर संजय श्रीवास्तव एक स्कूल का निरीक्षण करने के लिए ऑफिस से निकले थे तभी उनकी नजर सड़क पर दौड़ रहे एक रेत के डंपर पर पड़ी। यह देखकर कलेक्टर साहब ने डंपर को रुकवाया इसके बाद तुरंत देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई और डंपर को थाने में रखवा दिया गया। इसके अलावा एक ट्रैक्टर को भी पकड़ कर देहात थाने भिजवाया गया है। कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से रेत माफिया और उनके गुर्गों के कान खड़े हो गए हैं। रात के अंधेरे में रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफिया अब दिन के उजाले में भी अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं। इसी अवैध कारोबार पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए रेत माफिया को बता दिया है कि अब माफिया को जिले में पनपने नहीं देंगे।