देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
मोदी सरकार में बंद होने जा रही हैं यह 199 इकाइयां
Desk news

Weather news: किसानों के लिए मौसम की जानकारी उपलब्ध करवाने वाली 199 जिला कृषि मौसम इकाइयां मोदी सरकार में बंद होने जा रही हैं. अधिकृत रूप से इसकी घोषणा भी कर दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा इन इकाइयों को संचालित किया जा रहा है. ब्लॉक स्तर पर संचालित होने वाली इन इकाइयों से किसानों के लिए मौसम की जानकारी एकत्रित की जाती थी, लेकिन अब देशभर में संचालित इन 199 इकाइयों को बंद किया जा रहा है. 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन इकाइयों को साल 2023-2024 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. खास बात यह है कि इन जिला मौसम इकाइयों में 400 कर्मचारी कार्यरत हैं.