रेत माफियाओं के अवैध रेत भंडार पर भिंड पुलिस ने मारा छापा
गणेश शाक्य

Bhind पुलिस ने मुसावली रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडार करके रखे गए रेत को पकड़ा है। भारौली थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कार्यवाही के दौरान माइनिंग विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस ने माफियाओं के अवैध रेत भंडार पर दी दबिश
दरअसल भिंड में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन किया जाता है। भिंड पुलिस द्वारा समय-समय पर इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। इसी क्रम में रविवार को भिंड की भारौली थाना पुलिस ने अवैध रेत कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। भारौली थाना पुलिस ने मुसावली रेत खदान पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की है।
रेत माफियाओं का अवैध रेत का भंडार पकड़ा गया
मुसावाली रेत खदान पर बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडार रेत माफियाओं द्वारा करके रखा गया था। भारौली थाना पुलिस ने माइनिंग विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम को साथ में लेकर संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मौके पर पकड़ी गई अवैध रेत पर माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। भिंड पुलिस का कहना है कि रेत के अवैध कारोबार पर लगातार इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी रेत माफियाओं को भिंड जिले में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।