भिंड जिले के इस प्रत्याशी समेत 300 लोगों पर दर्ज हो गई एफआईआर
विपिन भारद्वाज
Mp election: भिंड में बिना अनुमति के रोड शो निकलने वाले एक प्रत्याशी पर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रत्याशी के साथ ही एक नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह पूरा घटनाक्रम मेहगांव विधानसभा का है। दरअसल मेहगांव विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह कराना ने सोमवार को कृषि उपज मंडी में एक चुनावी सभा का आयोजन किया था। इस चुनावी सभा में शिरकत करने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पहुंचे थे। चंद्रशेखर, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। अपने प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने के लिए चंद्रशेखर आजाद मेहगांव पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा के बाद चंद्रशेखर आजाद का एक रोड शो मेहगांव की सड़कों पर निकाला गया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल हुए। खास बात यह रही कि यह रोड शो बिना अनुमति के निकाला गया। इस बात की जानकारी मिलने पर आजाद समाज पार्टी के मेहगांव विधानसभा के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह समेत दो नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।