चंबल में फिर गरजी बंदूक, गोली मारकर हुई हत्या
प्रशांत शर्मा

Morena news: चंबल में एक बार फिर से बंदूक गरजी है और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह हत्या नेशनल हाईवे पर की गई है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद नेशनल हाईवे पर चक्का जाम भी किया गया जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने खुलवाया।
नूराबाद इलाके में हुई हत्या।
नूराबाद इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रक ड्राइवर कल्लू की लाश उसके ही ट्रक के केबिन में खून से सनी हुई मिली है। ट्रक ड्राइवर कल्लू बानमोर का रहने वाला था और ट्रक को खाली करके वह अपने घर वापस जा रहा था लेकिन बानमोर इलाके में नेशनल हाईवे पर कल्लू की हत्या कर दी गई।
परिजनों ने किया चक्काजाम।
कल्लू की हत्या की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक परिजनों को समझाइश दी गई जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम खोला।
परिजनों ने लगाया अपने दुश्मनों पर हत्या का आरोप।
मृतक कल्लू के परिजनों ने अपने दुश्मनों पर हत्या का आरोप लगाया है। कल्लू के परिजनों का आरोप है कि कल्लू की हत्या योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर की गई है और यह हत्या उनके दुश्मनों द्वारा की गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को उन लोगों के नाम भी बताए हैं जिन पर वे हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच।
इस घटनाक्रम पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया इस मामले एफ आई आर दर्ज की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।