सीएम साहब भिंड में आखिर कब तक चलेगा रेत वाहनों से अवैध वसूली का खेल?
News desk

Bhind news: भिंड जिले में कलेक्टर मौजूद है, एसपी मौजूद हैं, थाने में पुलिस मौजूद हैं, माइनिंग विभाग भी मौजूद है, बावजूद इस के रेत वाहनों से अवैध वसूली का खेल जारी है. पुलिस और प्रशासन के जिले में होने के बावजूद कुछ प्राइवेट लोग जिले में रेत का परिवहन करने वाले वाहनों से पैसों की अवैध वसूली करते हैं. पैसों की अवैध वसूली का यह सिलसिला नया नहीं है, पिछले कुछ सालों से भिंड जिले में रेत के वाहनों से पैसों की अवैध वसूली की जाती रही है. भिंड की पुलिस जहां बड़े-बड़े बदमाशों को पकड़ लेती है, वहीं रेत वाहनों से वसूली करने वाले इन बदमाशों को पकड़ने में भिंड पुलिस नाकाम दिखाई देती है. सूरज ढलते ही रेत वाहनों से इन प्राइवेट लोगों द्वारा, या यूं कहें कि इन बदमाशों द्वारा अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है. रात्रि गश्त में घूमने वाली पुलिस की टीम को भी यह वसूली वाले लोग नहीं मिल पाते हैं. यह भी अपने आप में बड़ी हैरत की बात है. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खुद एक ऐसे ही बदमाश को पकड़ा था, जो बेखौफ होकर रेत के वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. उसके पास से बाकायदा एक पूरी लिस्ट भी मिली थी, जिन पर वसूली की रकम का लेखा-जोखा भी था. कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद इसमें एफआईआर भी दर्ज हुई थी, लेकिन वसूली का खेल फिर भी नहीं रुका है. भिंड जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में प्राइवेट लोगों द्वारा रेत वाहनों से पैसों की अवैध वसूली की जा रही है. इसी रेत वाहनों से अवैध वसूली के खेल में बीते दिनों भिंड में एक बड़ा घटनाक्रम हो गया और एक नवयुवक की जान चली गई. मृतक लव तोमर के भाई शिवम तोमर ने सीधे तौर पर मीडिया के सामने यह आरोप लगाया कि पुलिस के दलाल रेत वाहनों से पैसों की अवैध वसूली कर रहे थे. मृतक के भाई ने थाने में पदस्थ एक सिपाही को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. मृतक के भाई ने सीधे तौर पर देहात थाना टीआई को बर्खास्त करने की मांग भी की थी. यह कैसे संभव है कि जिले भर में प्राइवेट लोग रेत वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को कानों कान तक खबर नहीं हो पा रही है और न ही पुलिस इन लोगों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है. वसूली करने वाले लोग बेखौफ होकर और बेधड़क होकर रेत वाहनों को पकड़ लेते हैं और फिर पैसा वसूल कर लेते हैं. रेत का कारोबार करने वाले लोग इतने भयभीत हैं कि पैसा देकर अपना कारोबार करने को मजबूर है. भिंड की जनता मीडिया के माध्यम से सीएम मोहन यादव से सवाल कर रही है कि यह हालत किसके इशारे पर बने हुए हैं कि भिंड में रेत वाहनों से अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है?