क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशवीडियो गैलरी
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो थाने ले जाकर बेकसूर युवक को जमकर पीटा
शाइनिंग एमपी
एंकर- माता का पुरा गांव के निवासी धर्मेंद्र तोमर ने सिहोनिया थाना पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र का कहना है कि 181 पर की गई शिकायत को वापस लेने के लिए यह मारपीट की गई है। दरअसल धर्मेंद्र तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर एक शिकायत की थी। इसी शिकायत से सिहोनिया थाने के पुलिसकर्मी बौखला गए और वह धर्मेंद्र को उठाकर अपने साथ थाने ले गए। धर्मेंद्र का आरोप है कि यहां पर उसके साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। इस मारपीट से धर्मेंद्र के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान उभर आए। धर्मेंद्र ने सिहोनिया थाना प्रभारी रूबी तोमर पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है। इस मामले के बारे में जब एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से जानकारी ली गई तो एडिशनल एसपी ने कहा कि वे इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे।