शाइनिंग एमपी के एग्जिट पोल में भिंड विधानसभा की इन पांच सीटों का है यह हाल।
विपिन भारद्वाज
Bhind news: 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होनी है लेकिन मतगणना से पहले ही तमाम न्यूज़ चैनल और एजेंसियों ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. किसी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है तो किसी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है, जबकि किसी एग्जिट पोल में दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. इन सब एग्जिट पोल के बीच शाइनिंग एमपी द्वारा भिंड जिले का एग्जिट पोल किया गया है. भिंड जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर शाइनिंग एमपी की टीम ने जनता से बातचीत की. मतदाताओं का रुझान जाना और इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार किया गया है. शाइनिंग एमपी अपने पाठकों को इस एग्जिट पोल के बारे में जानकारी देने जा रहा है. शाइनिंग एमपी के एग्जिट पोल के हिसाब से भिंड विधानसभा पर जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी के प्रति ज्यादा नजर आया है. हालांकि यहां त्रिकोणीय संघर्ष है लेकिन भिंड विधानसभा की जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राकेश सिंह चतुर्वेदी को ज्यादा पसंद किया है. इसके अलावा अगर बात लहार विधानसभा सीट की करें तो यहां पर त्रिकोणीय संघर्ष है, लेकिन डॉक्टर गोविंद सिंह को लेकर यहां का मतदाता काफी उत्साही नजर आया. शाइनिंग एमपी की टीम ने जिन मतदाताओं से बात की उन्होंने डॉक्टर गोविंद सिंह को ज्यादा पसंद किया. बात अब अटेर विधानसभा की करते हैं. इस विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को जनता ने ज्यादा पसंद किया है. जनता से हुई बातचीत में उन्होंने हेमंत कटारे के प्रति अपना रुझान व्यक्त किया है. वहीं मेहगांव विधानसभा सीट पर राकेश शुक्ला को जनता ने अपना पसंदीदा नेता बताया है जबकि गोहद विधानसभा सीट पर नए चेहरे केशव देसाई को लोगों ने ज्यादा पसंद किया है. यह एग्जिट पोल जनता की पसंद के आधार पर तैयार किया गया है, हालांकि नतीजा तो 3 दिसंबर को ही सामने आएंगे. 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की जनता ने किसे अपना नेता चुना है, लेकिन यह एग्जिट पोल सिर्फ मतदाताओं से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर को होने जा रही मतगणना का है. 3 दिसंबर को यह साफ हो जाएगा कि आखिर जनता ने किस पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा पसंद किया है.