देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ

वेज फूड में निकल आया नॉनवेज तो ब्राह्मण परिवार में मच गया हड़कंप, जोमैटो से किया था फूड ऑर्डर

News desk

Gwalior news: भूख लगे और कुछ स्वादिष्ट भोजन खाने का मन करे, तो जोमैटो कीजिए. चंद मिनट में ही आपके घर पर लजीज व्यंजन पहुंच जाएगा. यह विज्ञापन देखकर युवाओं में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का क्रेज बढ़ गया है, लेकिन कई बार ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया गया फूड आपको परेशान भी कर सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां एक ब्राह्मण परिवार ने ऑनलाइन वेज फूड ऑर्डर किया था, लेकिन जोमैटो के डिलीवरी बॉय द्वारा उनके घर पर नॉनवेज फूड डिलीवर्ड कर दिया गया. नॉनवेज फूड देखकर ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया. यह पूरा मामला 2 फरवरी का है और घटना थाटीपुर इलाके के भगवान कॉलोनी की है. यहां के निवासी आशीष शर्मा ने 2 फरवरी को अपने घर वालों के साथ बाहर का भोजन करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने जोमैटो के जरिए ग्वालियर शहर के बर्गर बडी रेस्टोरेंट से वेज बर्गर और चोको लावा ऑर्डर कर दिया. पूरा परिवार लजीज व्यंजन का इंतजार कर रहा था. जोमैटो का डिलीवरी बॉय फूड डिलीवरी करने के लिए भी पहुंच गया. आशीष शर्मा ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से फूड डिलीवरी ले ली और इसके बाद पूरा घर लजीज व्यंजन को चखने के लिए एक साथ बैठ गया, लेकिन जब फूड बॉक्स को खोला गया तो उन्हें एहसास हुआ कि चोको लावा और बर्गर में कुछ गड़बड़ है. पहले उन्होंने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब परिवार के एक दो सदस्यों ने उसे चखा, तो उन्हें बहुत अजीब स्वाद लगा. इसके बाद जब उन्होंने ध्यान से देखा तो मालूम हुआ कि जिसे वे वेज फूड समझ कर खा रहे हैं वह तो प्योर नॉनवेज है. यह देखते ही ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया. जिन परिवार के सदस्यों ने फूड चख लिया था, वह उल्टियां करने लगे. इसकी शिकायत तुरंत आशीष शर्मा ने जोमैटो और बर्गर बडी में की, लेकिन जोमैटो ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. आशीष शर्मा ने इसका वीडियो बनाया और उसे बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भावनाएं आहत होने की वजह से आशीष शर्मा ने अब उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया है. आशीष शर्मा ने उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अब जोमैटो और बर्गर बडी को उनकी गलती का एहसास दिलाने का निर्णय लिया है. आशीष शर्मा का कहना है कि वह ब्राह्मण परिवार से आते हैं और इस तरह नॉनवेज फूड डिलीवर्ड करके न केवल उनकी भावनाओं को आहत किया गया है बल्कि उनके धर्म को भ्रष्ट करने की भी कोशिश की गई है.

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!