महाराणा प्रताप के साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा : अतुल रमेश पाठक
विपिन भारद्वाज
Bhind news: आज शहर में पहली बार महाराणा प्रताप चल समारोह निकाला गया , इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने चल समारोह में सम्मिलित जनसमूह पर फूल वर्षा कर अलौकिक स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, मंडल महामंत्री राजीव उपाध्याय, मंडल मंत्री प्रशांत सोनी, पार्षद हेमू राहुल जैन एवं युवा नेता आशीष दांतरे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक और एक ऐसे महान वीर योद्धा थे जिन्होंने कभी मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नही की। महाराणा प्रताप जीवन पर्यन्त मुगलों से लड़ते रहे और कभी हार नही मानी।महाराणा प्रताप महान योद्धा एवं स्वाभिमानी देशभक्त थे। देश एवं धर्म की रक्षा के लिए आक्रांताओं से लोहा लिया। हम सब देशवासियों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन के आदर्श पर चलना चाहिए। इसलिए आज हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के चल समारोह में सम्मिलित हुए अतिथियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रक्षपाल सिंह राजावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत, रवि बाजपाई,मनोज जैन,पियूष शर्मा, सौरव पवैया, अतिशय जैन, सुखवीर यादव,आलोक जैन, जयपाल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।