बीजेपी के पोस्टर से गायब हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर
विपिन भारद्वाज
Bhind news: बीजेपी के पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर पूरी तरह गायब हो गए हैं। बीजेपी का यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस पोस्टर पर चुटकी ली है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ रविवार को भिंड पहुंचे थे। यहां भिंड में एक निजी मैरिज गार्डन में बीजेपी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में तरुण चुघ ने शिरकत की थी और सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी। लेकिन इसी कार्यक्रम में मंच पर लगाए गए पोस्टर में से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गायब दिखे। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक तरफ फोटो था तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का भी फोटो लगा था। इसके अलावा भिंड श्री शिवराज सरकार में दो मंत्री अरविंद भदौरिया और ओपीएस भदोरिया के फोटो के साथ ही भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद संध्या राय और यहां तक कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया तक का फोटो शामिल था लेकिन चंबल अंचल के दो दिग्गज नेता और केंद्र में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के फोटो इस पोस्टर से गायब नजर आए। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया तो इस पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने तो इस पोस्टर को लेकर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी की गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गई है।