Gwalior news: ग्वालियर में एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग लगते देख कार में सवार लोग कार से तुरंत नीचे उतर गए और अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग की लपटों में पूरी कार घिर गई। यह पूरा मामला ग्वालियर के जलालपुर इलाके का है। दरअसल मुरैना के राकेश दंडोतिया ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से ग्वालियर आए हुए थे। शुक्रवार की रात को जब वे अपने परिवार समेत मुरैना वापस लौट रहे थे तो अचानक कार में से जलने की बदबू आने लगी और हल्का धुआं उठने लगा। यह देखकर राकेश और कार में सवार अन्य लोग तुरंत कार से नीचे उतर आए। पलक झपकते ही कार ने आग पकड़ ली और कार आग के गोले के रूप में जलने लगी। इसकी जानकारी तुरंत हजीरा थाना पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जलती हुई कार को बुझाया लेकिन तब तक कार में आग की वजह से काफी नुकसान हो चुका था।
Related Articles
Check Also
Close