चंबल में हो रही थी गांजे की खेती पौधे उखाड़ते हुए पुलिस हो गई परेशान
विपिन भारद्वाज
Bhind news: चंबल के बीहड़ों में अब गांजे की खेती होने लगी है। मई और जून के महीने में जहां चंबल के इलाके में किसान आराम करता है और खेत खाली रहते हैं ऐसे में चंबल के भिंड जिले में गांजे की खेती की जा रही थी। यह खुलासा खुद भिंड पुलिस की कार्यवाही में हुआ है। दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि लहार थाना इलाके के पृथ्वीपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा गांजे की खेती की जा रही है। इसी सूचना पर से भिंड एसपी मनीष खत्री खुद रात के अंधेरे में कार्रवाई करने के लिए पहुंच गए। यहां एसपी मनीष खत्री के साथ लहार एसडीओपी अवनीश बंसल समेत लहार थाना पुलिस भी मौजूद रही। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि वहां गांजे की फसल लहरा रही थी। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने अंधेरे में ही गांजे की खेती को उखाड़ना शुरू कर दिया। भिंड एसपी मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने मौके पर से ढाई सौ से अधिक गांजे के पौधे उखाड़ कर जब्त किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक संदेही को भी गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। भिंड एसपी मनीष खत्री का कहना है कि जंगली इलाके में और भी कई स्थानों पर गांजे के पौधे खड़े हो सकते हैं इसलिए उन इलाकों का पता लगाकर वहां भी कार्रवाई की जाएगी। चंबल इलाके में इस तरह से हो रही गांजे की खेती का मामला सामने आने से यह बात जाहिर हो गई है कि नशे के सौदागर अब चंबल के इलाके में भी अपने पैर पसार रहे हैं।