लाडली बहना योजना पर भारी दिख रही है नारी सम्मान योजना, सस्ता सिलेंडर कर रहा महिलाओं को आकर्षित
शाइनिंग एमपी
मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना पर कमलनाथ द्वारा घोषित की गई नारी सम्मान योजना भारी पड़ती नजर आ रही है। कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर ₹500 में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा से महिलाएं काफी आकर्षित हो रही हैं। वर्तमान में मिल रहा महंगा सिलेंडर महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। दरअसल इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अब तक आई अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई है कि इस बार मध्यप्रदेश में जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ है और बीजेपी सरकार से जनता ऊब चुकी है। इस तरह का सर्वे देखकर शिवराज सरकार अलग-अलग घोषणाएं और योजनाएं शुरू करते हुए जनता के बीच एक बार फिर से जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इसी कोशिश में लाडली बहना योजना को शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश की बहनों को पात्रता के हिसाब से लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 प्रति माह देने की योजना शुरू की है लेकिन यह योजना कमलनाथ द्वारा घोषित की गई नारी सम्मान योजना के सामने फीकी नजर आ रही है। जनता के बीच पहुंचकर शाइनिंग एमपी ने जब महिलाओं से बात की तो महिलाओं ने बताया कि ₹1000 में इस महंगाई के दौर में कुछ होने वाला नहीं है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक लाडली बहना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला खुद कहती हुई नजर आ रही थी कि ₹1000 से क्या होने वाला है। यह वीडियो सामने आने के बाद इस योजना को लेकर तमाम सवाल भी खड़े होने लगे। लेकिन कमलनाथ द्वारा घोषित की गई नारी सम्मान योजना महिलाओं को खासी आकर्षित कर रही है। इस योजना के तहत अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 हर महीने उनके खाते में कांग्रेस सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर महज ₹500 में दिया जाएगा। इतना ही नहीं 100 यूनिट बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ कर दिया जाएगा। घरेलू गैस सिलेंडर जहां हर घर की रसोई की सबसे अहम जरूरत है तो वहीं बिजली हर घर की आवश्यकता है ऐसे में इन दोनों ही जरूरत और आवश्यकता को कमलनाथ ने पहचान लिया है और उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर महज ₹500 में देने की घोषणा करके महिलाओं को आकर्षित किया है। गजब शाइनिंग एमपी की टीम ने प्रदेश की महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया की रसोई की सबसे बड़ी जरूरत सिलेंडर ही होता है और सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में अगर ₹500 में सिलेंडर मिलेगा तो यह बहुत राहत की बात होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भले ही लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को ₹3000 तक देने का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी भी महिलाओं को सस्ता सिलेंडर ही आकर्षित कर रहा है जिसे कमलनाथ का सुपर मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में यह तय हो जाएगा कि शिवराज सरकार का मास्टरस्ट्रोक कारगर साबित होता है या कमलनाथ का सुपर मास्टर स्ट्रोक लाडली बहना योजना पर भारी पड़ता है।