10 लाख रुपए का पड़ा 720 ग्राम यूरिया, डीजीपी चुकाएंगे कीमत
शाइनिंग एमपी
Gwalior news: मध्य प्रदेश के डीजीपी को 720 ग्राम यूरिया ₹10 लाख का पड़ गया। डीजीपी को हाई कोर्ट के आदेश पर अब 720 ग्राम यूरिया की 10 लाख रुपए कीमत चुकानी पड़ेगी। यह बात सुनकर आप हैरान तो जरूर हो गए होंगे। आइए हम आपको विस्तार से समझाते हैं यह पूरा मामला क्या है।
मुरार थाना पुलिस ने एमडीएमए ड्रग के साथ पकड़े थे 7 आरोपी।
मुरार थाना पुलिस ने 6 सितंबर 2022 को एमडीएमए ड्रग के साथ 7 आरोपियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी। मुरार थाना पुलिस ने एफआईआर में इस बात का जिक्र किया था कि पकड़े गए आरोपियों से 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग जप्त की गई है। मुरार थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
मोहित तिवारी नाम के आरोपी ने लगाई थी हाई कोर्ट में जमानत याचिका।
ड्रग्स के मामले में पकड़े गए 7 आरोपियों में से एक आरोपी मोहित तिवारी ने ग्वालियर हाई कोर्ट में अपनी जमानत याचिका लगाई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए ग्वालियर हाई कोर्ट ने एफएसएल की रिपोर्ट को भी तलब किया था लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट देखकर पूरा मामला ही पलट गया।
ड्रग्स की जगह निकला यूरिया।
एफएसएल की रिपोर्ट में यह बात लिखी गई कि पकड़ा गया 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग असल में ड्रग न होकर यूरिया है। यह रिपोर्ट देखकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। ग्वालियर हाईकोर्ट ने माना कि पुलिस की कार्रवाई पर व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन हुआ है।
डीजीपी पर लगाई ₹10 लाख की कॉस्ट।
ग्वालियर हाईकोर्ट ने मामले में गंभीरता से निर्णय लेते हुए डीजीपी पर ₹10 लाख की कॉस्ट लगाई है। डीजीपी द्वारा ₹1000000 का जुर्माना चुकाए जाने पर यह जुर्माने की राशि आवेदक मोहित तिवारी को दी जाएगी।