वेतन के लिए नगर निगम के कर्मचारी हुए परेशान तो महापौर ने कर दिया इतना बड़ा काम
विपिन भारद्वाज
Gwalior news: ग्वालियर नगर निगम इन दोनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है. नगर निगम के पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भी दे सके. नगर निगम की हालत नगर निगम के अधिकारियों समेत नगर निगम के पार्षद और महापौर से भी छुपी नहीं है. यही वजह है कि नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम से मिली हुई गाड़ी को वापस कर दिया है और नगर निगम की कोई भी सुविधा लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर नगर निगम काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. ग्वालियर नगर निगम की आमदनी कम है और खर्च लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि नगर निगम के पास इतना पैसा भी नहीं बचा है कि वह अपने कर्मचारियों को वेतन भी बांट सके. नगर निगम की खस्ता वित्तीय हालत किसी से छुपी नहीं है. इस संकट से निपटने के लिए नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार ने एक अच्छी पहल की है. शोभा सिकरवार ने नगर निगम द्वारा मिली हुई कार को वापस लौटा दिया है. शोभा सिकरवार ने बताया कि नगर निगम की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और शासन से भी पैसा नहीं आ रहा है, ऐसे में कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. यही वजह है कि नगर निगम के खर्चे को कम करने के लिए महापौर ने नगर निगम से मिली गाड़ी को वापस लौटा दिया. इसके साथ ही महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम को यह सलाह दी है कि नगर निगम द्वारा फिजूल खर्च बंद किए जाएं और नगर निगम की वित्तीय हालत को सुधारने की दिशा में प्रयास किया जाएं.