साउथ अफ्रीका में भारत का परचम लहराने वाले कुलदीप दंडोतिया पहुंचे मुरैना, हुआ भव्य स्वागत
प्रशांत शर्मा
Morena news: साउथ अफ्रीका में आयोजित वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मंगलवार को कुलदीप दंडोतिया अपने गृह जिले मुरैना पहुंचे। यहां मुरैना रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दरअसल पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर में वर्ल्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शिरकत करने के लिए मुरैना के खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर पहुंचे थे। चैंपियनशिप में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए कुलदीप दंडोतिया ने सिल्वर मेडल जीतकर न केवल मुरैना जिले का बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया। मेडल जीतने के बाद मंगलवार को कुलदीप दंडोतिया अपने गृह जिले मुरैना पहुंचे। यहां मुरैना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही कुलदीप दंडोतिया उतरे तो उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कुलदीप दंडोतिया को फूल मालाओं से लाद दिया गया। ढोल नगाड़ों के साथ कुलदीप दंडोतिया की रेलवे स्टेशन पर अगुवाई की गई। कुलदीप दंडोतिया का कहना है कि वे लगातार इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहेंगे।