मधुलता गढ़वाल नाम बता कर वीडियो वायरल करने वाली लड़की के विरुद्ध मधुलता गढ़वाल ने की थाने में शिकायत
शाइनिंग एमपी
Patwari exam news: पटवारी भर्ती परीक्षा में एक बार फिर से नया खुलासा हुआ है। पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक लड़की खुद को मधुलता गढ़वाल बताते हुए इस बात का दावा कर रही थी कि उसने 1500000 रुपए वाला ऑफर स्वीकार किया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसको ट्वीट भी किया था लेकिन अब इस वीडियो के मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है। सबलगढ़ तहसील की कीरतपुर गांव की रहने वाली मधुलता गढ़वाल ने सबलगढ़ थाने में एक शिकायत आवेदन दिया है। इस आवेदन में मधुलता गढ़वाल ने लिखा है कि उसके नाम का इस्तेमाल करके किसी लड़की ने यह पटवारी परीक्षा संबंधी वीडियो बनाया है और लड़की के द्वारा इसमें गलत कथन किए गए हैं इसलिए इस लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह आवेदन सबलगढ़ थाने में मधुलता गढ़वाल द्वारा दिया गया है। मधुलता गढ़वाल टॉप टेन की सूची में शामिल है। मधुलता गढ़वाल के शिकायती आवेदन मिलने की पुष्टि सबलगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर आरके गर्ग ने भी की है। सब इंस्पेक्टर आरके गर्ग का कहना है कि आवेदन की जांच की जा रही है।