प्रदेश अध्यक्ष बनते ही इस नेता पर हो गई एफआईआर दर्ज
News desk
Gwalior news: मितेंद्र दर्शन सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उन पर ग्वालियर में एफआईआर दर्ज हो गई है. बिना अनुमति के आधा सैकड़ा वाहनों का काफिला इकट्ठा किए जाने को लेकर यह एफआईआर हुई है. 12 अप्रैल को युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह अपना पदभार ग्रहण करने के लिए ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे. भोपाल रवाना होने से पहले मितेंद्र दर्शन सिंह और उनके समर्थक फूल बाग मैदान पर एकत्रित हुए. यहां तकरीबन आधा सैकड़ा वाहन एकत्रित हुए, जिसकी वीडियो ग्राफी जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई उड़ान दस्ते की टीम ने की. वीडियोग्राफी में यह देखा गया कि आधा सैकड़ा वाहन एकत्रित किए गए हैं और जब जानकारी ली गई तो मालूम हुआ कि मितेंद्र दर्शन सिंह की तरफ से सिर्फ दो वाहनों की अनुमति ली गई है. जिसके बाद मितेंद्र दर्शन सिंह को एक नोटिस जारी किया गया, लेकिन नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ पड़ाव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.