जेल में कैदी ही कर रहे हैं कैदियों के साथ मारपीट, जानिए वजह
प्रशांत शर्मा

मुरैना की जिला जेल में बंद कैदी ही अन्य कैदियों के साथ बीते 2 दिन से मारपीट कर रहे हैं, या यूं कहें कि दबंग कैदी जेल के अंदर अपना सिक्का जमाने का प्रयास कर रहे हैं। अपना वर्चस्व बनाए रखने की खातिर डकैती के आरोप में बंद आधा दर्जन कैदी जेल के अन्य कैदियों के साथ 2 दिन से मारपीट कर रहे हैं। गुरुवार को इस बात की जानकारी मिलने पर जेल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खुद मुरैना एसडीएम और डीएसपी ने मुरैना जिला जेल पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली। दरअसल गुरुवार को मुरैना जिला जेल के बाहर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली कि मुरैना जिला जेल के अंदर कुछ कैदियों द्वारा अन्य कैदियों के साथ बीते 2 दिन से मारपीट की वारदात की जा रही है। यह जानकारी मिलने पर गुरुवार को मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह और मुरैना सीएसपी अतुल सिंह जिला जेल के अंदर पहुंचे। जेल से बाहर आने के बाद एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जेल के अंदर डकैती के आरोप में आधा दर्जन कैदी बंद हैं यही कैदी अन्य कैदियों के साथ मारपीट और हंगामा कर रहे हैं, 2 दिन पहले इन्हीं आधा दर्जन कैदियों ने मैस के अंदर हंगामा किया था और मारपीट की थी और गुरुवार की सुबह स्नान घर में नेमी नाम के एक कैदी के साथ झाड़ू से मारपीट की गई। एसडीएम ने बताया कि वे यह रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे और प्रयास करेंगे कि मारपीट करने वाले कैदियों को कहीं और शिफ्ट किया जाए। हालांकि इस मामले में मुरैना सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि कैदियों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। दोनों ही अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। एसडीएम मारपीट की बात कबूल कर रहे हैं जबकि मुरैना सीएसपी मारपीट की बात को सिरे से नकार रहे हैं।