
Mp election: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियों छोड़ने और बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बीजेपी पार्टी से त्यागपत्र देने वाले कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी है जिन्होंने बीजेपी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने 13 अक्टूबर को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता को त्याग दिया है। इससे संबंधित पत्र उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को लिखा है। चुनावी मौसम में बीजेपी के लिए एक करारा झटका है और इस त्यागपत्र को लेकर बीजेपी में हड़कंप मच गया है।