जुए के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश, कांग्रेस के भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत 15 जुआरी पकड़े
विपिन भारद्वाज

Gwalior news: ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 15 जुआरियों समेत भिंड से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा को पकड़ा है. जुए का अड्डा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के ही प्रॉपर्टी डीलिंग कि ऑफिस के पीछे संचालित हो रहा था, जहां मुखबिर की सूचना पर बिजौली थाना पुलिस ने दबिश दी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत 15 जुआरियों को पकड़ लिया. इस दौरान तीन जुआरी भागने में सफल हो गए. यह पूरा घटनाक्रम बुधवार की शाम को घटित हुआ, जिसकी एफआईआर आधी रात के बाद हो सकी. दरअसल बिजौली थाने की थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पुल के नीचे एक जुए का अड्डा संचालित हो रहा है. यह सूचना मिलने पर उन्होंने पहले थाने के ही सिपाहियों से उसकी रेकी करवाई और जब खबर पक्की हो गई, तो बुधवार की शाम को अनु बेनीवाल ने अपने थाने के फोर्स के साथ मौके पर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई. अनु बेनीवाल ने बताया कि दो जुआरी तो वॉशरूम के अंदर घुस गए और बाहर निकलने को तैयार नहीं थे, उन्होंने कपड़े भी नहीं पहने हुए थे. जैसे तैसे मशक्कत के बाद उनको कपड़े पहनाकर वॉशरूम से बाहर लाया गया, जबकि तीन जुआरी दीवार फांदकर भाग निकले. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए जुआरियों की संख्या 15 है और इनसे ताश की गाड़ी समेत ₹259410 रुपए कैश भी मिला है. इसके अलावा मौके से 5 चार पहिया वाहन और 12 दो पहिया वाहन समेत 18 मोबाइल भी पकड़े गए हैं. हम आपको बता दे कि जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है और इसी ऑफिस के पीछे हुए का अड्डा संचालित था. इस ऑफिस पर भिंड के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा का नाम पद और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है. पुलिस ने 15 जुआरियों में शामिल मानसिंह कुशवाहा समेत सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो जाने से कांग्रेस की भी किरकिरी हुई है.