पहले पत्थर से कुचलकर की हत्या फिर शव को जलाने का किया प्रयास
प्रशांत शर्मा
Morena news: मुरैना में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात का मामला सामने आया है। यहां पहले एक व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या की गई फिर उसके शव के पूरे कपड़े उतार कर शव को जलाने का प्रयास भी किया गया। मौके पर पहुंची अंबाह थाना पुलिस को शव पर लकड़िया रखी हुई मिली है। इसके अलावा शव पर चोट के निशान भी हैं। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। दरअसल अंबाह थाना पुलिस को सूचना मिली थी की झारन का पुरा गांव के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसी सूचना पर से अंबाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि मृतक के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था। इसके अलावा शव पर लकड़ियां भी रखी हुई थी। चेहरे को जलाने का प्रयास भी किया गया था। शव पर चोट के निशान भी मौजूद थे।जहां शव मिला था वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर शराब पीने के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा मौके खून भी पड़ा हुआ मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले कुछ लोगों ने यहां शराब पी है इसके बाद मृतक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मृतक के शव को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जलाने का प्रयास भी किया लेकिन हत्यारे शव को जलाने में सफल नहीं हो सके। हत्यारों ने शव पर लकड़ियां रखकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन इसमें वे विफल रहे। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अम्बाह थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।