एक घर पर 50 से ज्यादा चली अंधाधुंध गोलियां, थर्रा गया चंबल
शाइनिंग एमपी
Morena news: चंबल अंचल में गोलियां चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात को एक बार फिर से चंबल का मुरैना जिला गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। मुरैना के जौरा इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। मामला मुरैना के पगारा रोड का है। जानकारी के अनुसार मुरैना के पगारा रोड पर रहने वाले रामेश्वर के घर पर उनके ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने जमकर गोलियां चलाईं। रामेश्वर का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले पदम सिंह ने उनके घर के ऊपर से बिजली का तार निकालने की कोशिश की जिसका रामेश्वर ने विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर पदम सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामेश्वर के घर पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। गनीमत यह रही कि यह गोली किसी को लगी नहीं लेकिन घर में जगह-जगह गोलियों के निशान बन गए हैं। रामेश्वर ने इस बात की शिकायत जौरा थाने ने की है फिलहाल थाने में कार्रवाई जारी है।