चुनाव में दबंग प्रत्याशियों को उतारेगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने बताया पार्टी का प्लान
विपिन भारद्वाज
Bhind news: 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार दबंग प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। अपनी पार्टी का प्लान नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रखा है। चंबल के चुनावों के इतिहास को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बदली है। इस बार कांग्रेस पार्टी ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी जो साम दाम दंड और भेद की राजनीति कर सकें। जो लाठी का जवाब लाठी से दे सके और गोली का जवाब गोली से दे सके। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयानबाजी से तो ऐसा ही लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अब हर तरीके से चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह शुक्रवार को भिंड के गीतांजलि गार्डन में आयोजित कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यहां के चुनाव में बूथ कैप्चर होता है पैसा भी चलता है, लाठी भी चलती है और गोली भी चलती है, शायद ही कोई ऐसा चुनाव हो जिसमें गोलियां नहीं चली हो इसलिए जो कमजोर आदमी है, ढीले ढाले हैं वे टिकट का मन ना करें क्योंकि अब साम-दाम-दंड-भेद की जरूरत है, लाठी की जरूरत है, भलमनसाहत का जमाना नहीं है, डॉक्टर साहब चुनाव लड़े थे सीधे-साधे थे लेकिन अब काम चलने वाला नहीं है, बराबरी का मुकाबला करना पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में जिन डॉक्टर साहब का नाम लिया उन्हें कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भिंड विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन कांग्रेस को हार मिली थी। डॉ राधेश्याम शर्मा काफी सादगी भरे व्यक्ति हैं और उन्हें साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति भी नहीं आती है इसलिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने उनका उदाहरण देते हुए कार्यक्रम में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बताया कि इस बार हर कीमत पर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतर कर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी और इसके लिए साम-दाम-दंड-भेद भी अपनाना पड़ेगा इसलिए जो इन सभी के लिए तैयार हैं वही दबंग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे।