फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामले में कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे दिव्यांग शिक्षक
शाइनिंग एमपी
मुरैना। मुरैना में संदेह के दायरे में आने वाले 22 शासकीय शिक्षकों को मंगलवार के दिन कलेक्टर कार्यालय में बुलाया गया। यहां जांच कमेटी द्वारा सभी संदेही शिक्षकों के दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच होनी थी लेकिन जांच करवाने के लिए सिर्फ 10 शासकीय शिक्षा की पहुंचे। पूरा मामला शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ा हुआ है। दरअसल पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया था जिसके बाद भोपाल की निर्देश मिलने पर जिला स्तर पर जांच की गई और 77 अभ्यार्थियों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी। अब इस जांच में आगे बढ़ते हुए जिला कलेक्टर द्वारा एक कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर भी शामिल हैं। मंगलवार को संदेह के दायरे में आने वाले 22 दिव्यांग शिक्षकों को कलेक्टर कार्यालय में जांच कमेटी द्वारा बुलाया गया। खास बात यह रही कि मंगलवार दोपहर तक सिर्फ 10 शासकीय शिक्षक ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने अपने सभी दस्तावेज जांच कमेटी को दिखाए। जांच कमेटी का कहना है कि इन दस्तावेजों की जांच की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।