बीजेपी विधायक का गुस्सा, कलेक्टर के सामने कंपनी वालों से बोले- “आपने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है”
विपिन भारद्वाज
Bhind से वर्तमान में बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के सामने टाटा कंपनी के कर्मचारियों को साफ तौर पर कह दिया कि अगर 1 इंच भी जमीन खोदी तो हम लॉ एंड ऑर्डर हाथ में लेने से नहीं चूकेंगे, आप ने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है। दरअसल शहर में टाटा कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इस वजह से शहर के कई इलाकों की सड़कें खुदी पड़ी हुई है। बारिश का सीजन होने की वजह से खुदी हुई सड़कों पर हालात और भी बदतर हो गए हैं। लोगों का इन सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है। ऐसे में शहर की जनता बार-बार अपने जनप्रतिनिधि पर अपनी समस्या लेकर भी पहुंच रही है। जनता की परेशानी से त्रस्त होकर विधायक का गुस्सा भी कंपनी के कर्मचारियों पर फूट पड़ा। भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. के सामने ही विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कंपनी के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगा दी। विधायक ने दो टूक कह दिया कि वे अब 1 इंच भी नहीं खोदने देंगे अगर ऐसा हुआ तो वे लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथों में लेने से नहीं चूकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आपने शहर की ऐसी तैसी कर रखी है। विधायक के ये तेवर देखकर सब लोग हैरान रह गए।