बरेठी खुर्द के शासकीय मरघट से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, कोक सिंह पर आरोप
विपिन भारद्वाज

Bhind news: भिंड की मेहगांव विधानसभा में स्थित बरेठी खुर्द के शासकीय मरघट के सर्वे क्रमांक 433, 434, 515 और 284 पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है. अवैध रेत उत्खनन का आरोप कोक सिंह पर है. इस बात की शिकायत लिखित आवेदन के माध्यम से बरेठी खुर्द के ही निवासी योगेंद्र सिंह ने भिंड कलेक्टर समेत खनिज विभाग और अमायन थाने में की है. लिखित आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि शिकायतकर्ता योगेंद्र सिंह ग्राम बरेठी थाना अमायन जिला भिंड का शांति प्रिय व्यक्ति है. शिकायतकर्ता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम बरेठी खुर्द के आरजी क्रमांक 433, 434, 515 और 284 पर कोक सिंह द्वारा बगैर शासन की स्वीकृति के रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. आवेदन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि इस रेत को विक्रय करने के लिए अडोखर पर नाका भी लगाया गया है, इस वजह से शासन को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि कोक सिंह के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में रिट पिटीशन पेश की गई है, जिसमें अंतिम सुनवाई होना शेष है. शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि जब तक प्रस्तुत की गई रिट का निराकरण ना हो जाए या किसी वैध कंपनी को ठेका आवंटित न किया जाए, तब तक चारों आराजी नंबर पर अवैध रेत उत्खनन की कार्रवाई रूकवाई जाए और कोक सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, क्योंकि उक्त आराजी नंबर पर शासकीय भूमि की नोईयत राजस्व कागजातों में दर्ज है. शिकायतकर्ता ने अवैध उत्खनन की प्रमाणिकता दर्शाने के लिए वीडियो और फोटो भी शिकायत के साथ संलग्न करना बताए हैं.