सबलगढ़ से अपह्त हुई तीन सगी बहनें मुरैना पुलिस को इस हालत में मिली
प्रशांत शर्मा
Morena पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है। मुरैना से अपह्त हुई तीन सगी बहनों को मुरैना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ग्वालियर से दस्तयाब कर लिया है। जिन तीनों बहनों को मुरैना पुलिस ने ग्वालियर से दस्तयाब किया है वे तीनो बहने सबलगढ़ इलाके से लापता हुई थी। सबलगढ़ थाना पुलिस ने बच्चियों के पिता पूरन सिंह की शिकायत पर से 9 जून को अपहरण का मामला दर्ज किया था। जिन संदेहियों के नाम तीनों बच्चियों के पिता पूरन सिंह ने पुलिस को बताए थे उन संदेहियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की थी। जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई और पुलिस ने तीनों बच्चियों को ग्वालियर से दस्तयाब कर लिया है। दरअसल शुक्रवार 9 जून को मुरैना के सबलगढ़ की चंबल कॉलोनी में रहने वाले शासकीय शिक्षक पूरन सिंह की तीन नाबालिग बेटियां घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन तीनों बहनें न तो कोचिंग पहुंची और न ही अपने घर वापस लौट कर आईं। महज 6 साल की सबसे छोटा बेटी 13 साल की बीच वाली बेटी और 15 साल की सबसे बड़ी बेटी के लापता होने की जानकारी पिता पूरन सिंह ने सबलगढ़ थाने में दी थी जिस पर से सबलगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण की धाराओ में मामला दर्ज करते हुए तीनों बहनों की तलाश शुरू कर दी थी। पूरन सिंह ने अपने ही गांव के 2 लोगों लाला रावत और दीपक रावत पर अपहरण का संदेह भी व्यक्त किया था। इस आधार पर पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ भी की थी। मुरैना पुलिस को इस मामले में जल्द ही सफलता मिल गई। महज 2 ही दिन के अंदर पुलिस ने तीनों बहनों को ग्वालियर जिले से दस्तयाब कर लिया है। तीनों बहनों को पुलिस तुरंत मुरैना लेकर आई। अब तीनों लड़कियों से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उनके साथ किस तरह घटनाक्रम हुआ और वे तीनों बहनें ग्वालियर तक कैसे पहुंची।