एंट्री पोल और एग्जिट पोल से नहीं, जनता के पोल से बनेगी कर्नाटक में बीजेपी की सरकार: सिंधिया
प्रशांत शर्मा
Gwalior news: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। यह दावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ग्वालियर में किया है। उन्होंने कहा है कि एंट्री पोल और एग्जिट पोल से नहीं बल्कि जनता के पोल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। दरअसल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान प्रक्रिया हो जाने के बाद अलग-अलग एग्जिट पोल भी निकल कर सामने आए हैं। इन एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है जबकि इसके उलट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर में मौजूद थे। यहां पर वे लाल टिपारा गौशाला भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कर्नाटक में सरकार बनाए जाने को लेकर बयान दिया है कि एंट्री पोल और एग्जिट पोल से नहीं बल्कि जनता के पोल के आधार पर कर्नाटक में 13 मई को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा तो कर दिया है लेकिन 13 मई को यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी कि सिंधिया के इस दावे में कितना दम है।