कोचिंग पढ़ने गईं तीन सगी बहनों का हुआ अपहरण, पुलिस ने शुरू की तलाश
प्रशांत शर्मा
Morena: मुरैना के सबलगढ़ इलाके से तीन सगी बहनों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। तीनों बहनें घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन कोचिंग पर नहीं पहुंची और वापस घर भी नहीं पहुंची। लड़कियों के पिता ने थाने में इस बात की सूचना दी जिस पर से पुलिस ने अपहरण की धाराओं में एफ आई आर दर्ज करते हुए तीनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल जानकारी के अनुसार सबलगढ़ में चंबल कॉलोनी में रहने वाले शासकीय शिक्षक पूरन सिंह ने सबलगढ़ थाने पहुंचकर इस बात की सूचना दी कि उनकी तीन बेटियां घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन कोचिंग नहीं पहुंची और न ही वापस वह घर पहुंची। पूरन सिंह की इस सूचना पर से पुलिस ने तीनों लड़कियों के नाबालिग होने के चलते अपहरण की धाराओं में एफ आई आर दर्ज करते हुए तीनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पूरन सिंह ने 2 लोगों पर अपनी बेटियों के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। चिनोटा गांव के पूरन सिंह का कहना है कि जिन लोगों ने उसकी बेटियों का अपहरण किया है वह लोग पहले से उसे परेशान करते हुए आए हैं। अपने ही गांव के लालू रावत और दीपक रावत पर पूरन सिंह ने अपनी बेटियों के अपहरण का आरोप लगाया है। पूरन सिंह की सबसे छोटी बेटी कक्षा 2 की छात्रा है। दूसरी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है और सबसे बड़ी बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है। पूरन सिंह ने बताया कि बीते साल गांव के दबंगों ने उनकी बेटी को कट्टा लगा दिया था इस बात की शिकायत उसने पुलिस में भी की थी उन्हीं लोगों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है कि f.i.r. दर्ज कर ली गई है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तीनों नाबालिग बहनों को तलाश किया जा रहा है संदेशों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।