होटल संचालक के बेटे के सीने में दाग दी छह गोलियां, भिंड में हुआ सनसनीखेज हत्याकांड
News desk
Bhind news: सुबह तकरीबन 4:00 बजे होटल पन्ना पैलेस के मालिक का पूरा घर गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी दबे पांव दो बदमाश होटल की चौथी मंजिल पर पहुंच गए और यहां होटल संचालक के बेटे पर एक-एक करके 6 गोलियां दाग दी. इसके बाद बदमाश होटल से निकल भागे. गोली लगते ही घर के बाकी सदस्य जाग गए. बेटे को लहू लुहान हालत में देखकर कोहराम मच गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर है उसे अमृत घोषित कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम भिंड शहर की सिटी कोतवाली से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित होटल पन्ना पैलेस में घटित हुआ. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को आईडेंटिफाई भी कर लिया है. दरअसल शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे के आसपास होटल पन्ना पैलेस के अंदर दो बदमाश प्रवेश कर गए. पन्ना पैलेस के संचालक विनोद जैन अपने पूरे परिवार के साथ होटल की चौथी मंजिल पर ही रहते हैं. दोनों बदमाश होटल की चौथी मंजिल तक पहुंच गए और यहां उन्होंने विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन को एक-एक करके छह गोलियां मार दी और इसके बाद बदमाश होटल से निकल भागे. प्रणाम जैन को गोली लगी तो घर के बाकी सदस्य जाग गए. प्रणाम जैन को लहू लुहान हालत में देखकर घर में कोहराम मच गया. घायल प्रणाम को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रणाम जैन को मृत घोषित कर दिया. वारदात की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. हत्या की खबर मिलने पर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी होटल पन्ना पैलेस पहुंचे. यहां पुलिस ने स्निफर डॉग बुलाया और होटल के अंदर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद होटल से जाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. भिंड एसपी असित यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि गोली मारने वाले दोनों बदमाश होटल के अंदर चौथी मंजिल पर पहुंचे थे और यहां उन्होंने होटल संचालक विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन की गोली मारकर हत्या कर दी, दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहे हैं, दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वारदात के पीछे के कारणों के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई जानकारी नहीं लग सकी है, लेकिन एसपी असित यादव ने बताया है कि आरोपियों के मृतक पक्ष के परिवार से संपर्क रह चुके हैं इसलिए पुलिस इसमें कई एंगल से जांच कर रही है. होटल मालिक के बेटे की हत्या की खबर जैसे ही शहर में अन्य व्यापारियों को लगी, तो व्यापारियों ने होटल पर पहुंचना शुरू कर दिया. इसके अलावाला उडस्पीकर से शहर में अनाउंसमेंट करवा कर सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद करने का आवाहन भी किया. व्यापारियों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.