दतिया जिले के सेंवढा नगर में चल रही पाँच दिवसीय श्री राम कथा में पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी किरन दद्दा
नीरज शर्मा
दतिया जिले के एतिहासिक धाम सेंवढा नगर के स्टेडियम के पास आयोजित की गई पाँच दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस की कथा का विराम कराने मिहोना नगर के वरिष्ठ समाज सेवी किन्नर किरन दद्दा पहुँचे जहाँ उनका पुष्प माला ओर पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत किरण दद्दा ने नगद राशि 31000हजार रुपए का सहयोग कर सभी को संबोधित किया दद्दा ने कहा की चाहे धार्मिक कार्य हो या सामाजिक कार्य हो जो कोई मुझे प्रेम से बुलाता है मैं हर जगह पहुँचता हूँ ओर सहयोग करता हूं बेटियों का विवाह हो चाहे पढ़ाई लिखाई की बात हो हर मदद हमारी तरफ से सदेव होगी इस कथा के दोरान कमेटी के सदस्यों ने किरन दद्दा जी को संकुआ धाम का चित्र एवम शॉल श्री फल भेंट कर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया जिसमे मुख्य रूप से चंद्रेश गुप्ता ,डॉक्टर नीरज शर्मा ,रंजीत बघेल रसूलपुरा ,केशव बघेल ,,गोपाल कुशवाह ,रामबाबू जाटव ,सूर्य प्रताप यादव एवम समस्त भक्त गण मौजूद रहे