“राजीव की मौत निश्चित है “, हत्या करने से पहले ही घर के अंदर लिख दी थी चेतावनी
प्रशांत शर्मा
Morena news: लेपा गांव में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह जघन्य हत्याकांड अचानक से नहीं हुआ था बल्कि इसकी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। फरियादी पक्ष के घर के अंदर की दीवार पर लिखी हुई चेतावनी तो कम से कम इसी बात का इशारा कर रही है कि हत्या की यह साजिश पहले ही रच ली गई थी।
घर के अंदर लिखी हुई थी मौत की चेतावनी।
गजेंद्र सिंह का परिवार लेपा गांव के जिस घर में रहने के लिए पहुंचा था उस घर के अंदर एक दीवार पर मौत की चेतावनी पहले से ही लिखी हुई थी। दीवार पर लिखा हुआ था “राजीव तेरी मौत निश्चित है”। राजीव नाम पर ओवररइटिंग भी की गई थी मानो राजीव नहीं बल्कि रंजीत लिखा गया हो। हो सकता है लिखने वाले ने राजीव नहीं बल्कि रंजीत लिखा हो लेकिन ओवरराइटिंग होने की वजह से अब वह राजीव नजर आ रहा है।
रंजीत पर भी लगा था दो हत्याओं का आरोप।
साल 2013 में गजेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य रंजीत पर भी सोबरन और वीरभान की हत्या करने का आरोप लगा था। रंजीत पर एफ आई आर भी दर्ज हुई थी। इसके बाद गजेंद्र और रंजीत पूरे परिवार समेत अपना घर और अपना गांव छोड़कर चले गए थे। इन्हीं के घर में घुस कर बदला लेने वालों ने पहले ही मौत की चेतावनी घर की दीवार पर लिख दी।
गजेंद्र के रिश्तेदार ने की चेतावनी की पुष्टि।
गजेंद्र सिंह के रिश्तेदार पर्वत सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि घर के अंदर एक दीवार पर मौत की चेतावनी लिखी हुई थी हालांकि उसे तुरंत मिटा दिया गया जिससे घर के सदस्य उसे देखकर भयभीत न हो।
पुलिस ने कही जांच की बात।
मौत की चेतावनी के बारे में एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि पुलिस के सुरक्षा गार्ड मौके पर लगे हुए हैं इसलिए ऐसा संभव नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिर यह मौत की चेतावनी कहां लिखी गई है और किसके द्वारा लिखी गई है।