देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
निर्माणाधीन पुल गिरा, 17 लोगों के मरने की आई खबर
शाइनिंग एमपी

Bridge news : मिजोरम में निर्माणाधीन पुल गिर जाने की वजह से यहां 17 श्रमिकों की मौत की खबर आ रही है. यह हादसा सायरंग इलाके में हुआ है. पुल पर श्रमिक काम कर रहे थे. यह पुल कुरुंग नदी पर बन रहा था. इस पुल में चार पिलर है और इसी पुल के निर्माण कार्य के दौरान यहां श्रमिक काम कर रहे थे. अचानक यह निर्माणाधीन रेलवे का पुल गिर गया. इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. फिलहाल मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हादसे के वक्त 40 मजदूर पुल पर कम कर रहे थे.
खबर को अपडेट किया जा रहा है।