वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने भिंड के जखमौली गांव के पास की आपातकालीन लैंडिंग
विपिन भारद्वाज

Bhind news: वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने भिंड के जखमौली गांव के पास आपातकालीन लैंडिंग की है। सोमवार की सुबह यह आपातकालीन लैंडिंग की गई है। हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। जानकारी के अनुसार वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने भिंड के जखमौली गांव के पास बाबूराम के खेत में आपातकालीन लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी इस वजह से पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन और की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई है। गनीमत यह रही कि तकनीकी खराबी आने पर समय रहते हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवा दी गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। पिछले दिनों मुरैना में एयरफोर्स दो विमान आपस में टकरा कर क्रेश हो गए थे और इस दुर्घटना में एक पायलट की भी मौत हो गई थी।