बीजेपी नेता ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, कांग्रेस नेता बोले-आपके ही नाना से खरीदी थी
गणेश शाक्य
Bhind news: भिंड के लहार इलाके में बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बीच चल रही जुबानी जंग अब घर तक पहुंच गई है। बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के रास्ते पर कब्जा करके लहार का घर बनवाया है। इस आरोप पर कांग्रेसी नेताओं ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि डॉक्टर गोविंद सिंह ने एक बीघा 11.5 बिस्वा जमीन अम्बरीश शर्मा के नाना से ही खरीदी थी अगर वह जमीन सरकारी है तो अपने नाना के परिजनों से पूछ ले लें। इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने अम्बरीश शर्मा पर ही नाले और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए घर बनाने का आरोप लगाया है।
मकान तोड़ने को लेकर उपजा था विवाद।
बुधवार को लहार नगर पालिका के अमले द्वारा मोहन झा के मकान को तोड़े जाने के बाद से लहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मकान तोड़े जाने के दौरान नगरपालिका के अमले पर हमला किया गया था और इसके बाद बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्हीं के इशारे पर मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है। जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने गुंडागर्दी करते हुए नगर पालिका के अमले पर हमला किया है।
बीजेपी नेता ने डॉक्टर गोविंद सिंह पर लगा दिया बड़ा आरोप।
बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने इस विवाद के बाद सियासी दांव पेच खेलते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पर आरोप लगा दिया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने अपने लहार का घर अनुसूचित जाति के रास्ते पर कब्जा करके बनाया है। इसके साथ ही अम्बरीश शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने गृह गांव में भी रास्ते पर कब्जा किया है।
कांग्रेसी नेताओं ने दिया अम्बरीश शर्मा को करारा जवाब।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह पर लगाए गए आरोप पर डॉक्टर गोविंद सिंह का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन इस आरोप पर डॉक्टर गोविंद सिंह के समर्थक कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि डॉक्टर गोविंद सिंह का जो घर बना है वह जमीन उन्होंने अम्बरीश शर्मा के ही नाना स्वर्गीय जै जै राम महाते से खरीदी थी। 1 बीघा 11.5 बिस्वा भूमि डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा खरीदी गई थी। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अगर यह जमीन सरकारी है तो वह इसकी जानकारी अपने नाना के परिवार वालों से ले लें। इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि अगर यह जमीन सरकारी है तो बीजेपी की सरकार है और बीजेपी इसकी जांच करवा ले।
अम्बरीश शर्मा पर लगाया नाले और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप।
कांग्रेसी नेताओं ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नाले और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके अपना घर बनवाया है। इसके साथ ही जेल के पीछे से शासकीय भूमि पर कब्जा करके वहां खेती का लाभ ले रहे हैं। इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरू हुई यह जुबानी जंग अब एक दूसरे के घरों तक पहुंच गई है।