कांग्रेस में तो 40 दूल्हे घूम रहे हैं और दुल्हन कहीं दिख नहीं रही है, भिंड में बोले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया
गणेश शाक्य
BJP सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिग्विजय सिंह को तुष्टीकरण की राजनीति का पुरोधा बताया है। इसके साथ ही अरविंद भदौरिया ने कहा है कि उनकी(कांग्रेस में) तरफ 40 दूल्हे घूम रहे हैं लेकिन दुल्हन नहीं दिख रही है।
दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा था कि बीजेपी में 7 लोग मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए सूट सिलवाए बैठे हैं लेकिन शिवराज सिंह कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है और नवंबर दिसंबर में कमलनाथ मुख्यमंत्री के पद को ग्रहण करेंगे इसलिए उन लोगों का नंबर नहीं आ पाएगा। इस बयान पर भिंड पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है।
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बड़े नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते बनते उनकी पीछे से धोती खींच दी लोगों ने, मध्यप्रदेश में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, दिग्विजय सिंह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा को भी ओसामा जी कहकर संबोधित करते थे, दिग्विजय सिंह तुष्टीकरण की राजनीति के पुरोधा हैं। इसके साथ ही अरविंद भदौरिया ने कहा कि उनकी तरफ तो 40 दूल्हे घूम रहे हैं लेकिन दुल्हन नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मीडिया में छाए रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं और उन्हें ऐसे बयानबाजी करने की आदत हो गई है।
पंडोखर सरकार को लेकर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि पंडोखर सरकार ही आकर यहां बन जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कुछ नहीं होता है। दरअसल पिछले दिनों पंडोखर सरकार ने अटेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के विधायक बनने की भविष्यवाणी की थी। इसी भविष्यवाणी को लेकर सहकारिता मंत्री से सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने यह जवाब दिया।