कॉलोनी में घुस आया कबर बिज्जू, दहशत के मारे घर में घुसे हैं लोग
गणेश शाक्य

Bhind news: भिंड की हाउसिंग कॉलोनी में इन दिनों कबर बिज्जू की दहशत फैली है। स्थानीय लोग कबर बिज्जू की वजह से काफी डरे हुए हैं। कबर बिज्जू की वजह से हाउसिंग कॉलोनी के बच्चे घरों के बाहर भी खेलने के लिए नहीं निकल रहे हैं। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद अभी तक कबर बिज्जू नहीं पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हाउसिंग कॉलोनी में एक कवर बिज्जू प्रवेश कर गया है। यह कबर बिज्जू इलाके में पले हुए मवेशियों पर भी हमले कर रहा है। कबर बिज्जू की वजह से लोग दहशत में है। बिल्ली की आकृति की तरह दिखाई देने वाला कबर बिज्जू लोगों की नींद उड़ा चुका है। लोग इस बात से परेशान है कि कहीं कवर बिज्जू उनके बच्चों को अपना शिकार ना कर ले। इस वजह से लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रात में जागकर एक तरफ अपने मवेशियों की सुरक्षा करते हैं दूसरी तरफ दिनभर बच्चों की भी निगरानी करते हैं। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कबर बिज्जू अभी तक पकड़ा नहीं गया है। हालांकि इस बारे में वन विभाग के अमले का कहना है कि कबर बिज्जू को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन भीड़ की वजह से भाग गया। इसके साथ ही वन विभाग का कहना है कि कबर बिज्जू से डरने की जरूरत नहीं है कबर बिज्जू को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही कबर बिज्जू को पकड़ लिया जाएगा।