दहेज नहीं मिला तो बैंकॉक में रह रहे भिंड के ससुराल पक्ष के लोगों ने अपनी बहू को घर से निकाला, बैंकॉक से बहू अकेली पहुंची भारत
मनोज तिवारी

Gwalior news: बैंकॉक में रह रहे भिंड के एक परिवार ने अपनी ही बहू को घर से बाहर निकाल दिया. दहेज नहीं मिलने की वजह से ससुराल पक्ष के लोगों ने ऐसा काम किया. बेचारी बहू बैंकॉक से अकेले भारत आई. यहां वह जैसे तैसे मुंबई पहुंची और फिर रिश्तेदारों की मदद से ग्वालियर आई. ग्वालियर में महिला थाना पहुंचकर बहू ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल ग्वालियर निवासी एक युवती की शादी 3 मई 2023 को भिंड में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. भिंड निवासी युवक बैंकॉक में आर्किटेक्ट है. शादी के बाद महिला बैंकॉक अपनी ससुराल पहुंची. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. जब महिला अपने मायके पक्ष से दहेज नहीं ला सकी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बैंकॉक में घर से बाहर निकाल दिया. अकेली महिला जैसे तैसे हिम्मत करके बैंकॉक से भारत आई और वह मुंबई पहुंची. मुंबई में अपने रिश्तेदारों की मदद से वह ग्वालियर आई. यहां उसने ग्वालियर के पड़ाव स्थित महिला थाने पहुंचकर अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज एक्ट की एफआईआर दर्ज करवाई है.