बीजेपी की हालत खराब, अब इन नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
शाइनिंग एमपी
चुनाव आने को है लेकिन इससे पहले ही बीजेपी में नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। अभी कटनी का एपिसोड खत्म भी नहीं हुआ है कि ग्वालियर में बीजेपी में नाराज चल रहे नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। बात बीजेपी के पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र सिंह गुर्जर की है। दोनों ही ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता आयोजित करके बुधवार को दी गई है। पूर्व बीजेपी संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे ने पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 5 साल पहले उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए संभागीय मीडिया प्रभारी के पद से हटा दिया गया था लेकिन उनके खिलाफ कोई भी आरोप पत्र जारी नहीं किया गया। इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व से कई बार पत्राचार भी किया लेकिन इसका भी कोई जवाब नहीं आया। सुबोध दुबे ने बताया कि पिछले 32 साल से वे पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता बनकर पूरी मेहनत से पार्टी के लिए काम कर रहे थे लेकिन पार्टी नहीं उनको अनदेखा कर दिया। पार्टी में अब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पार्टी से उनका मोहभंग हो गया है और पार्टी के क्रियाकलाप से उनका दिल भी टूट गया है। सुबोध दुबे ने भरे दिल से कहा है कि वे अब पार्टी को छोड़ चुके हैं। सुबोध दुबे की तरह ही बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने भी पार्टी को छोड़ दिया है। मीडिया ने जब सुबोध दुबे से पूछा कि क्या वे किसी अन्य पार्टी में जाने वाले हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि वह किसी अन्य पार्टी को फिलहाल ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। चुनावी साल में जिस तरीके से बीजेपी में बड़े नेताओं से लेकर छोटे पदाधिकारियों के बीच पार्टी के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है उससे लगता है कि आने वाला समय बीजेपी के लिए और भी कठिन होने वाला है।